बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हर सीजन हमेशा ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो ने अब तक न जानें कितने लोगों के सपनों को पूरा कर उन्हें करोड़पति बनाया है। इसी बीच अब केबीसी का 16वां सीजन खूब धमाल मचा रहा है। ‘केबीसी 16’ का पहला एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित हुआ। शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट सिमरन बजाज शामिल हुईं थीं, जिन्होंने अपनी लाइफलाइन का यूज करके 1,60,000 रुपये जीते।

सिमरन के बाद शो में पश्चिम बंगाल के जयंता दुले केबीसी में कंटेस्टेंट बनकर आए। मंच पर आते ही वह बिग बी के सामने रोने लगे। गांव से ताल्लुक रखने वाले जयंता ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी परेशानी रखी। उन्होंने ने बताया कि उनके गांव में शौचालय और बाथरूम नहीं, जिसकी वजह उनकी मां और बहन को खुले में ही नहाना पड़ता है। इस पर बिग बी ने उनसे वादा किया कि वो उनके घर में शौचालय बनवाएंगे।

बिग बी के सामने फूट-फूटकर रोया कंटेस्टेंट

जयंता दुले महज 25 साल के हैं। उन्होंने बताया कि वो पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे है। उनके पिता की किराने की दुकान है और उनकी मासिक कमाई 4000-5000 रुपये है। वह बताते हैं, ‘हमारे घर में शौचालय नहीं है। मेरा घर नहीं, किसी भी घर में शौचालय नहीं है। गांव के सभी लोग तालाब में ही नहाने जाते हैं। मेरी मां को तो आदत हो गई है, लेकिन जब मेरी बहन तालाब में नहाती है तो शर्मिंदगी होती है। उसका बड़ा भाई होकर मैं उसके लिए कुछ नहीं कर सकता।’ ये कहते हुए जयंत बिग बी के सामने हाथ जोड़कर रोने लगते हैं।

मेरी बहन को नहाते हुए देख रहे थे लड़के

जयंता दुले ने अमिताभ बच्चन के सामने रोते हुए बताया, ‘एक बार जब मैं घर लौट रहा था तब मैंने देखा कि गांव के कुछ लड़के मेरी मां और बहन को तालाब में नहाते हुए देख रहे थे। ये सब देखकर मुझे बहुत बुरा लगा।’ जयंता की बात सुनकर बिग बी पूछते हैं कि शौचालय बनाने में कितना पैसा लगता है। इस पर वो बताते हैं कि एक शौचालय बनाने में करीब 40,000-50,000 हजार रुपये लगते हैं। बिग बी फिर उनसे वादा किया कि ‘चाहे तुम यहां से कितना भी कमा लो, मैं देखूंगा कि तुम्हारे घर में शौचालय जरूर बने।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *