पिछले आठ महीने से चल रहे महायुद्ध में इजरायली सेना ने महज दो दिन के भीतर हमास के सुप्रीम लीडर इस्माइल हनीयेह और मिलिट्री चीफ मोहम्मद डीफ का खात्मा कर दिया है। हालांकि इजरायल का कहना है कि डीफ 13 जुलाई को हुए हमले में ही मारा गया था लेकिन, उसकी मौत की पुष्टि अब हुई है। डीफ को हमास का सबसे खूंखार शैतान कहा जाता है। उसके बारे में ऐसी कहानियां हैं कि उसे 9 जिंदगियों का वरदान था। सातवें प्रयास में इजरायल ने डीफ को भी ढेर कर दिया है। हमास के इन दोनों शीर्ष नेताओं के खात्मे के बाद फिलिस्तीनी आतंकी संगठन कौन चलाएगा? इसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। हानियेह और डीफ के बाद हमास के वे टॉप लीडर कौन हैं? जो उनकी जगह ले सकते हैं, चलिए जानते हैं।

पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास ने जब से इजरायल पर हमला कर 400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, बदले की आग में जल रहा इजरायल हमास के पूर्ण खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन कर रहा है। पहले उसने हमास के प्रमुख गढ़ गाजा शहर को श्मशान बनाया और निर्दोषों समेत हजारों को मौत के घाट उतार दिया। इस जंग में सबसे ज्यादा नुकसान हमास को ही हुआ है, लगातार हमलों से हमास को संभलने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है और लगभग हर हमले में उसके नेता, कमांडर और आतंकी खत्म हो रहे हैं। गाजा के बाद इजरायल ने हमास के आखिरी गढ़ राफा पर नजर गढ़ा दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि जल्द ही वो इस जंग को खत्म कर देंगे। हानियेह और डीफ के खात्मे के साथ नेतन्याहू के इन बयानों को बल भी मिलता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *