इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाना है। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच कई समानताएं हैं, दोनों टीमों की कप्तानी इस टी20 सीरीज में नए कप्तान कर रहे हैं और साथ ही टीम के हेड कोच भी नए हैं। टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, तो वहीं श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या को अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। श्रीलंका की कमान चरित असलंका को दी गई है, वहीं भारत की कमान अब सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने खिताब जीता और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। श्रीलंकाई टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई, जिसके बाद वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया। सनथ जयसूर्या का मानना है कि रोहित, विराट और जडेजा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी का फायदा श्रीलंका को मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘हमने एलपीएल के तुरंत बाद सेशन शुरू किया। अधिकतर खिलाड़ी एलपीएल में खेल रहे थे इसलिए वे क्रिकेट में बिजी थे और हम चाहते थे कि वे अधिक से अधिक क्रिकेट खेलें।’ जयसूर्या ने कहा, ‘हम राजस्थान रॉयल्स से जुबिन को लाए और हमने लगभग छह दिन उनके साथ काम किया। एलपीएल में खेलने बाद अन्य क्रिकेटर भी उनके साथ जुड़े। मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ियों ने सीख लिया है कि आप मैनेज्ड प्रैक्टिस और तकनीक के मामले में उनसे क्या चाहते हैं।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *