भाजपा के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट के मायने अलग थे। यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में थे। भाजपा के सामने चुनौती जीत हासिल करने की नहीं जीत का अंतर बढ़ाने की थी लेकिन परिणाम स्तब्ध करने वाले आए। पीएम मोदी की जीत का अंतर तो बहुत दूर वह 2014 में पाए वोटों के बराबर भी नहीं पहुंच सके।
भाजपा के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट के मायने अलग थे। यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में थे। भाजपा के सामने चुनौती जीत हासिल करने की नहीं, जीत का अंतर बढ़ाने की थी, लेकिन परिणाम स्तब्ध करने वाले आए।
इतना ही नहीं, मोदी इस बार 2019 में मिले वोट से 61,694 वोट कम पा सके। पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में 6,74,664 मत पाकर बसपा के साथ गठबंधन में लड़ रहीं सपा प्रत्याशी शालिनी यादव को 4,79,505 मतों के भारी अंतर से हराया था। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 1,52,548 वोट मिले थे।