Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी ने अंतिम चरण की 13 सीटों के चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए नया अभियान जहां दिखे भाजपाई वहां बिछाओ चारपाई शुरू किया है। सपा ने नौ तीखे प्रश्नों के तीर भी तैयार किए हैं। इसमें संविधान बदलने से लेकर आरक्षण खत्म करने महंगाई और जनगणना समेत कई मुद्दों पर प्रश्न शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी ने अंतिम चरण की 13 सीटों के चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए नया अभियान ‘जहां दिखे भाजपाई, वहां बिछाओ चारपाई’ शुरू किया है। सपा ने नौ तीखे प्रश्नों के तीर भी तैयार किए हैं। इसमें संविधान बदलने से लेकर आरक्षण खत्म करने जैसे मुद्दों पर प्रश्न शामिल हैं।
सपा ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां भी भाजपाई या फिर उनके संगी-साथी मिलें तो उन्हें प्रेम से बैठाकर उनके कुछ बोलने से पहले अपने सवाल जरूर पूछिए।