AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी के मामले में स्वाति के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि AAP के सांसद संजय सिंह को इस पूरे मामले की सच्चाई पता है। वह एक्टिंग न करें। नवीन ने ये भी कहा कि स्वाति की जान को खतरा है। यह बातें उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में कही है।
मेरा चार साल पहले ही हो चुका तलाक-नवीन जयहिंद
नवीन जयहिंद ने कहा कि मेरा उससे (स्वाति मालीवाल) कोई संबंध नहीं है। मेरा चार साल पहले ही तलाक हो चुका है। इसके बाद वह संजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि वह एक्टिंग कर रहे हैं। उन्हें मालूम है। स्वाति को खुद आगे आकर राज खोलना चाहिए।
स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं-पूर्व पति
लाखों महिलाओं के लिए आवाज उठाईं हैं। अब उन्हें खुद के लिए भी उठाना चाहिए। स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं होता। हम सब साथ खड़े हैं। वह भी देश की एक महिला हैं। इस नाते से मैं उनसे बोल रहा हूं। राज्यसभा कुछ नहीं है। स्वाति की जान को खतरा है।
