झांसी! आज अग्रवाल महिला संस्था की ओर से मिशन कंपाउंड बीकेडी के पास हनुमान मंदिर पर शरबत वितरण किया इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि प्रोग्राम शरबत वितरण के पश्चात हम सभी महिलाओं ने जितना भी कूड़ा कचरा था साफ सफाई कर स्वच्छता का परिचय दिया मंदिर की भी साफ सफाई की हमारा संदेश बस यही था कि हम जब भी कोई धार्मिक प्रोग्राम करते हैं फंड कामना तो अच्छा होता है लेकिन उसके बाद जो गंदगी फैल जाती है वह मैं चाहती हूं कि कृपया सभी उसे गंदगी पर ध्यान दें आप जब भी कोई कार्यक्रम करें उसके बाद जितना भी कूड़ा कचरा फैला है वह आपकी ही जिम्मेदारी होती है कि आप साफ करके जाएं ताकि आप बाद में आने वालों को भी अच्छा लगे इस दौरान डॉक्टर मंजू अनुपम संध्या लिखधारी नीलू जैन अलका रजनी अर्चना मित्तल वह अग्रवाल महिला की उन सभी महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया अग्रवाल महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया