झांसी! आज सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी के प्रांगण में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के मई माह के कार्य योजना के तहत एसपीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा, यातायात जागरूकता यातायात संकेत व सतर्कता के ऊपर एसपीसी नोडल प्रवक्ता असमा खान द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही शिक्षिका रचना नामदेव ने छात्राओं को यातायात के दौरान करने एवं नहीं करने योग्य बातें, दुर्घटना एवं उनकी रोकथाम के तरीके, दुर्घटना में एक नागरिक की भूमिका क्या होनी चाहिए जैसी बातें बतायी व नाटकीय रूप से प्रदर्शित भी कराई। इसके पश्चात प्रधानचार्या श्रीमती निधि चौहान ने दुर्घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम फायर सर्विस एवं एंबुलेंस आदि से संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारी से कैडेट्स को अवगत कराया गया कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई, तदुपरांत प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट्स को प्रधानाचार्या निधि चौहान, प्रवक्ता असमा खान व रचना नामदेव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसपीसी कैडेट्स सहित विद्यालय की समस्त छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *