भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया और उसके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने बीते गुरुवार को आखिरकार कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने कैसरगंज से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है। दरअसल, बृजभूषण पर पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों के बाद से ही टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे थे। अब भाजपा ने बृजभूषण सिंह की जगह उसके बेटे करण भूषण को कैसरगंज से टिकट दिया है। अब बेटे की उम्मीदवारी और नामांकन को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
कैसरगंज से अपने बेटे करण भूषण की उम्मीदवारी पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “…अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बस्ती से बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए हैं। हम जल्द ही (नामांकन दाखिल करने के लिए) गोंडा के लिए रवाना होंगे
बेटे को टिकट पर क्या बोले बृजभूषण
बेटे करण को टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा “पार्टी नेतृत्व को इस बात के लिए धन्यवाद कि उन्होंने हमारे बेटे करण भूषण शरण सिंह पर विश्वास जताया। ये चुनाव है और हम दो-तीन दिन से बाहर हैं। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि कितने वोट से जीतेंगे। दो-तीन दिन बाद हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे।” बृजभूषण ने आगे बताया कि उनके बेटे 11 बजे नामांकन करने जाएंगे। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी बेटे के साथ होंगे। मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि अगर आप लोग अनुमति दें तो साथ होंगे।
