झांसी ! सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉक्टरों की डेडिकेटेड और मल्टी डिसीप्लिनरी टीम ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए एक मरीज की 3.5 किलो की ओवेरियन सिस्ट को सफलतापूर्वक निकाला. 32 वर्षीय इस महिला मरीज की हाल में ही शादी हुई थी और उनकी कोई प्रेगनेंसी नहीं थी. फर्टिलिटी और ओपन सर्जरी की कॉम्प्लिकेशंस की चिंता के कारण महिला ने प्रेग्नेंसी का अन्य विकल्प चुना था महिला को ओवेरियन सिस्ट डायग्नोज हुआ जो 8 महीने की प्रेगनेंसी जितना और 34 हफ्ते के गर्भधारण की अवधि के बराबर था. कई डॉक्टरों ने उन्हें ओपन सर्जरी का सुझाव दिया लेकिन अपनी उम्र देखते हुए और ओपन सर्जरी से बचते हुए महिला मरीज ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का विकल्प चुना जिस साइज का ओवेरियन सिस्ट था, उस पर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण था. साइज इतना था कि उसने लगभग पूरी एब्डोमिनल कैविटी और पेल्विस को कवर कर लिया था, और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए उपकरण भेजने की बहुत ही कम जगह बची थी, जिसके चलते चुनौती ज्यादा थीं. मरीज को सर्जरी के दौरान सही पोजीशन में लाया गया, और एनेस्थीसिया टीम में पूरे सर्जरी के दौरान महिला की सही पोजिशन बनाए रखने में काफी अहम रोल निभाया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *