झाँसी l विकास खंड बबीना में निवास कर रहे सहरिया समुदाय के 6 से 14 वर्ष के बच्चों ने आज, दिनांक 28/3/2024 को परमार्थ समाज सेवी संस्थान के आयोजन में सबल परियोजना के तहत झाँसी किले और संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण किया। इस कार्यक्रम को जनपद झाँसी की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 17 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतों (मथुरापुरा, मुरारी, बछौनी, और सरवा) के 60 स्कूली बच्चों ने भाग लिया | उन्होंने झाँसी की मुख्य आकर्षण केंद्रों का भ्रमण किया और पुराने इतिहास को समझा। उन्होंने झाँसी की गौरव गाथा और संग्रहालय में विद्यमान कला कृतियों को पहचाना। इस कार्यक्रम में परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सबल परियोजना समन्वयक रवि निरंजन, क्षेत्रीय समन्वयक पंकज कुमार, दिलीप कुमार, सुलेखा सिंह समेत स्थानीय शिक्षकों ने भाग लिया।