झांसी ! आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल उ0प्रा0वि0 सेमरी, आदर्श इण्टर कालेज मोंठ, के.सी.पी. इण्टर कालेज मोंठ, प्रा0वि0 छपार एवं प्रा0वि0 शाहजहांपुर का निरीक्षण किया। बूथ पर आवश्यक सुविधाओं संबंधी व्यवस्थाओं तथा निर्वाचन पंजिका का अवलोकन किया, क्रिटिकल्टी के कारकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस द्वारा सर्वप्रथम 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल उ0प्रा0वि0 सेमरी, आदर्श इण्टर कालेज मोंठ, के.सी.पी. इण्टर कालेज मोंठ, प्रा0वि0 छपार एवं प्रा0वि0 शाहजहांपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां एएमएफ संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को देखा और जो भी कमियाँ हैं उनको समय से दूर करने के निर्देश दिये इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन पंजिका तथा हिस्ट्रीशीटर पंजिका का अवलोकन करते हुए पंजीका को अपग्रेड करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में मतदेय स्थल को संवेदनशील/अति संवेदनशील बनाने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। मौके पर समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि कहा की क्रिटिकल बूथ वाले ग्रामों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें
