झांसी! गुरसरांय 20 मार्च बुधवार को जिलाधिकारी झांसी के निर्देशानुसार आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य विभाग की टीम के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा नगर की कई दुकानों से नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए गए।खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग की टीमों ने गुरसरांय,एरच आदि जगहों पर मिष्ठान एवं सभी प्रकार की खाद्यान्नों की दुकानों पर जाकर कई दुकानों से सैंपल लिए।इस कार्यवाही की भनक लगने पर नगर के दूध डेयरी,मिठाई व परचून तथा अन्य खाद्य पदार्थ की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई।खाद्य विभाग की टीम ज्यों ही गुरसरांय आई व्यापारियों में हड़कंप मच गया।वहीं मोदी चौराहा पर मिष्ठान की एक दुकान पर खोवा आदि सामग्री का सैंपल लिया।किराना की दुकानों से उन्होंने बेसन आदि खाद्यान्नों के सैंपल लिए। जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार के सख्त एक्शन के चलते शासन की गाइडलाइन अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने यह सैंपल लिए। जिले से आई इस टीम में रविन्द्र सिंह परमार वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी,सत्यम भारती खाद्य सुरक्षा अधिकारी,विमलेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग टीमों में सैंपलिंग की।उधर सैंपल की कार्यवाही को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और गुरसरांय सैंपल लेने के बाद यह टीम एरच सैंपलिंग के लिए रवाना हुई। आज गुरसरांय गरौठा,एरच में पूरे दिन खाद्य सुरक्षा टीम पूरी तरह एक्शन में रही बताते चलें कि मिलावट खोरी को लेकर अखबारों ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए थे जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्यवाही की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *