झांसी! भारत सरकार द्वारा हैल्थ वेलनेस सेन्टर पर दी जा रही सेवाओं के मानकीकरण उद्देश्य से नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टैन्डर्ड (एन.क्यू.ए.एस.) सर्टिफिकेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस सर्टिफिकेशन में मंडल के हैल्थ वेलनेस सेन्टर तालरमन्ना व धनाई, जिन्हें अब जान आरोग्य मंदिर कहा जाता है, झाँसी जिले का चौथा और झाँसी मंडल का 11वां ऐसा केन्द्र घोषित हुआ है जहाँ राष्ट्रीय स्तर के मानक पूरे कर लिये गये हैं। भारत सरकार की टीम द्वारा किये गये मूल्यांकन में इस केन्द्र को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है NHM के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि मंडलायुक्त झाँसी की पहल पर मंडल के 75 केन्द्रों को प्रथम चरण में राष्ट्रीय स्तर का बनाने की मुहिम चलायी गयी है जिसके तहत झाँसी का हैल्थ वेलनेस सेन्टर तालरमन्ना व जालौन का धनाई भी चुना गया था जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम नें भारत सरकार के मानक को पूरा करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जिसने गैप चिन्हित कर इस केन्द्र की सारी कमियों को पूरा कराया
