झांसी! आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सकुशल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पादन हेतु थाना प्रभारी,एस0एस0टी.0एवं एफ0एस0टी0 टीम के साथ कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक की, प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिज्ञासाओं का निस्तारण कर लें ताकि निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके बैठक में प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ₹ 50 हजार से अधिक धनराशि, जिसका स्रोत सम्बन्धी दस्तावेज न हो अथवा ऐसी कोई भी अवैध वस्तु जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकती है, प्राप्त होने पर यदि सम्बन्धित व्यक्ति के पास अभिलेख न हो तो उसे तत्काल जब्त कर उसे समिति के पास भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान ₹10 लाख से अधिक की धनराशि पकड़ी जाती है तो तत्काल आयकर विभाग को सूचित किया जाए ताकि आयकर विभाग उक्त धनराशि को सीज कर सके। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए की चेकिंग के दौरान आमजन मानस का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा एफ0एस0टी0 टीम को निर्देश दिये गये कि निर्वाचन क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्जीय दलों द्वारा जनसभा की जायेगी। अतः किसी भी दल को जनसभा की अनुमति की सूचना प्राप्त होने पर वी0एस0टी0 टीम द्वारा जनसभा स्थल पर पहुंचकर उसकी भली प्रकार से वीडियोग्राफी की जाए। उन्होंने एस0एस0टी0 टीम को निर्देश दिये कि वाहनों की चेकिंग करते वक्त वाहन के रुकने से लेकर चेकिंग एवं वाहन के प्रस्थान तक उसकी वीडियोग्राफी की जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *