झांसी! वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झाँसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय समान्य शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अजय शंकर यादव एवं डॉक्टर रेनू सिंह के आमंत्रण पर “कौशल विकास जागरुकता” विषय पर आईसेक्ट प्रधानमन्त्री कौशल केन्द्र से विकास श्रीवास्तव संदीप साहू ने शिरकत की कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विकास श्रीवास्तव ने कौशल विकास एवं जागरुकता विषय पर बोलते हुए आईसेक्ट के 38 वर्षो के कौशल विकास के कार्यो पर भी प्रकाश डाला साथ ही संस्था द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल विश्विद्यालय की भी जानकारी दी। वहीं संदीप साहू जी ने प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में चलाए जा रहे जॉब रोल की जानकारी देते हुए महाविद्यालय में वर्तमान में चलाए जा रहे माइक्रोसॉफ्ट राइज ऑनलाइन कोर्स की भी जानकारी दी उपरोक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के साथ किए गए एम् ओ यू के अंतर्गत हुआ, तनु शाक्य ने छात्राओं के प्रश्न के उत्तर देते हुए नयी छात्राओं को QR कोड स्कैन करवा कर पंजीकरण किया। डॉक्टर हीरालाल जी ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रेनु सिंह जी ने किया एवं डॉक्टर अजय शंकर यादव जी ने आभार व्यक्त किया