झांसी! आज खैलार के एक स्थानीय होटल में शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने कहा चाहे वह कांग्रेस हो समाजवादी पार्टी हो या कोई भी पार्टी हो सभी पार्टी के लोग पार्टी छोड़कर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं भारी संख्या है 300 लोगों को शपथ ग्रहण कराई आदरणीय प्रधानमंत्री जी आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री जी के कार्यों वी देशहित में लिए गए निर्णय के आधार पर प्रभावित होकर लगभग 300 लोगों ने सभी साथियों के एवं माता बहनों के साथ भाजपा की सदस्यता ली इस प्रोग्राम में आदरणीय बबीना विधायक राजीव सिंह परिछा, श्री संजीव श्रृंगीऋषि , दिगंत चर्तुवेदी के द्वारा ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से बृजेंद्र तिवारी, डेनियल जी, श्री समाधिया जी PD बाबूजी उमेश पांडे , अख्तर खान , मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन जी, मान खा , अरविंद पांडे, विकास पांडे, राजेश तिवारी , सुनील राजपूत , टिंकू पांडे , और बबीना विधायक प्रतिनिधि अजय राजपूत , राजीव लोधी , अनीता शर्मा , खजुराह प्रधान नरेंद्र राजपूत , बदैरा प्रधान सिमरावरी प्रधान दुर्गापुर प्रधान और अन्य कई ग्रामों के ग्राम प्रधान महिला मोर्चा जिला मंत्री कविता शर्मा, सीमा पुरोहित, संजीव सिंह , सीमा यादव साधना वर्मा ,और भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रोग्राम में उपस्थित वृजेंद्र तिवारी ने सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया
