झांसी! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांसी में नव युवक कुशवाहा समाज द्वारा आदर्श शादियों की बुकिंग शुरू हो गई है जिसमे वर पक्ष से 11000 रुपए और वधु पक्ष से 5000 रुपए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है l वधु पक्ष के 5000 रुपए कुछ दान दाताओं के द्वारा दिया जा रहा है जिससे वधु पक्ष को निशुल्क रखा गया है l यह सब मीटिंग के दौरान दान दाताओं ने स्वेच्छा से घोषणा की है कि जिन लड़कियों के पिता नही है उनका शुल्क श्री परमानंद कुशवाहा जी पूर्व अध्यक्ष मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज द्वारा और बाकी लड़कियों का शुल्क श्री मनसुख कक्का वरिष्ठ समाज सेवी द्धारा दिया जाएगा l यह दान स्वरूप उनको स्टेज पर दिया जाएगा इसके अलावा अन्य समाज सेवी लोग भी दान करते है जिसमे उच्च क्वालिटी के सामान के साथ अच्छे खाने पीने की व्यवस्था की जाती है इसमें समाज के संभ्रांत लोग बुद्धि जीवी राजनीतिक ,और अन्य सभी लोग जिसमे माताओं और बहिनों का पूर्ण सहयोग रहता है l बारात बैंड बाजे और डी जे के साथ सत्यम गार्डन ग्वालियर रोड,रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित विवाह घर पहुंचती है इसके बाद बारात का स्वागत के बाद अन्य कार्यक्रम संस्था के सदस्यों द्वारा सुचारू रूप से संचालित किया जाता है l इसके साथ साथ नव युवक युवतियों का विवाह परिचय सम्मेलन भी चलता रहता है l विवाह की रस्में गायत्री परिवार के विद्वान पंडितों द्वारा किया जाता है यह कार्यक्रम सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक चलता है जिसमे अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी होते है l शादी के एक दिन पहले यानी 9 मई 2024 को शाम 3 बजे से कुछ खेलकुंद ,चित्रकला , फैंसी ड्रेस, रंगोली,मेंहदी म्यूजिक चेयर पुरुष और महिलाओं की अलग , थाली सजाओ सलाद के बाद 5 वर्ष से बीवी 15 वर्ष के बच्चों का डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी l इन प्रतियोगिताओं के लिए 10 रुपए का पंजीकरण शुल्क जमाकर प्राप्त कर सकते है
रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी के लिए निम्न लिखित मोबाइल पर संपर्क कर सकते है
9450075749,9415504222,8808188296 और 9454247359 आदि
