झांसी! दीनदयाल सभागार में प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के तत्वाधान में बीडीसी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं एमएलसी रमा आरपी निरंजन उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला ने की। मंचासीन अतिथिगणों को संघ के जिलाध्यक्ष आशीष गुर्जर एवं ब्लॉक अध्यक्षों ने फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सांसद अनुराग शर्मा ने बीडीसी संघ की मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। एमएलसी रमा निरंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को पट्टिका एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की वह बीडीसी भाइयों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी मांगों को सदन में भी उठा चुकी है,उन्हे आशा है की सरकार द्वारा जल्द ही संघ की मांगों को संज्ञान में लिया जाएगा। बीडीसी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नवनीत शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा की उनकी सरकार से मांग है की अन्य जन प्रतिनिधियों की तरह क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी विकास निधि और मानदेय मिलना चाहिए जिससे वे अपने क्षेत्र का विकास करा सके। उन्होंने कहा की यदि सरकार द्वारा उनकी मांगों को नही माना जाता है तो सभी बीडीसी साथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का कार्य करेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *