झाँसी! गुरसराय बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा। जिलाध्यक्ष मोहित सिंह घोष ने कहा कि कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है,इससे फसलें बर्बाद हो गईं।पकने के कगार पर खड़ी फसल तेज हवा चलने से जमींदोज हो गई। आंधी के चलते पेड़ टूट गए।दलहनी, तिलहनी व गेहूं की फसल खेत में बिछ गई,ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा राशि दी जाए।साथ ही बढ़े हुए बिजली के बिलों को माफ किया जाए,ताकि किसानों को कुछ हद तक राहत मिल सके।किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज सरकार माफ करे।ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सोनी एडवोकेट,देवेंद्र सिंह,नितेश सोनी,जितेंद्र मिश्रा,महिपाल सिंह,पवन मोनस,शोभाराम बछेह,नारायण सिंह,अभिनाश
आदि लोग उपस्थित रहे।