झांसी होटल यात्रिक में संस्कार संरक्षण समिति द्वारा स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। संस्कार संरक्षण समिति में सुशील जांगड़े (अध्यक्ष) जितेंद्र खरे (उपाध्यक्ष) दीपक घंगोरिया (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) चंदन कुमार (कोषाध्यक्ष) ,, समिति में सदस्य के रूप में ,, मुकुल पाखरे, आकाश अशौलिया माजिद सिद्दीकी, मयंक छिलवार, मोनू रत्नाकर, आशीष जांगड़े, मोहन खस ने शपत ली ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केपी सिंह (पीसीएस)जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जिला झांसी, सुरेंद्र कुमार पटेल (जिला प्रोविजन अधिकारी), विजय कुमार शर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता), बारिज्य कर , कुंज बिहारी अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), डॉ संदीप अग्रवाल (प्रोफेसर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी) ,श्रीमती रंजनी गुप्ता (संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ वरिष्ठ पदाधिकारी व्यापार मंडल व भारत विकास परिषद) ,डॉ राजेन्द्र खरे(प्रोफेसर ), रंजना बुंदेला (वरिष्ठ समाजसेविका), प्रोफेसर अलका नायक (प्राचार्य आर्य कन्या महाविद्यालय झांसी ) ने दीप प्रज्वलित व श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया lसमस्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार द्वारा किया गया। दीप्ति वैदिहि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने संस्कारों व गीता का महत्व बताया।

संस्कार संरक्षक समिति द्वारा, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया ,, सभी अतिथियों द्वारा हस्ताक्षर कर सेल्फी ली।सुशील जांगड़े द्वारा आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।प्रोगार्म में,,मुख्य रूप से ,,अरविंद खटीक (पार्षद )धर्मेंद्र धारिया,सरदार वीर सिंह ,मदन वर्मा ,, नीरज वर्मा ,,संदीप चंदेरिया, सानू शर्मा ,,महेंद्र ,,अमित राव ,,शहीद खान, राज कुमार , अविषेक निगम ,आदि लोग उपस्थित रहे,

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *