झांसी! अपर आयुक्त प्रशासन डा0 महेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि नवांगतुक मण्डलायुक्त, झांसी महोदय द्वारा झांसी मण्डल के कर करेत्तर, सामान्य प्रशासन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था सहित विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में मण्डलीय मासिक समीक्षा दिनांक 03-3-2024 (रविवार) को अपरान्ह 12:00 बजे नवीन सभागार, आयुक्त कार्यालय, झांसी में आहूत की गयी है। उक्त बैठक में संबंधित मण्डलीय अधिकारीगण एवं जनपद झाँसी के संबंधित अधिकारी ससमय अद्यतन प्रगति सहित स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें
