झाँसी- 27 फ़रवरी 2024- सामुदायिक विकास कार्यों हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मुहम्मद नईम को देश की जानी मानी संस्था प्रैक्सिस द्वारा विगत दिवस उरई में आयोजित एक वृहद् कार्यक्रम में संस्था के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर जोलिन मुण्डा द्वारा स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रैक्सिस संस्था देश भर में वंचित वर्गों के युवाओं और महिलाओं के शैक्षिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रही है। डॉ नईम भी विगत दो दशक से सामुदायिक स्तर पर युवाओं एवं महिलाओं को शिक्षा एवं रोज़गार से जोड़ने में उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। पूर्व में उन्हें मतदाता जागरूकता हेतु उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा, जल संरक्षण हेतु जलपुरुष राजेंद्र सिंह जी सहित अनेकों सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर प्रैक्सिस से शिशुपाल सिंह, ज्योति यादव, कुलदीप बौद्ध भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डॉ नईम को सम्मानित किए जाने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की।