(मथुरा)(ए.के.शर्मा) पर्यटन विभाग के युवा पर्यटन क्लब से जुड़े स्कूली छात्र छात्राओं को सूरदास जी की तपोस्थली परासौली (गोवर्धन) का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने भ्रमण के दौरान अलग अलग पेटिंग भी तैयार कीं। उनको ब्रज के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गयी। यह भ्रमण कार्यक्रम उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सहयोग से हुआ। रविवार को पर्यटन विभाग मथुरा द्वारा उच्चतर माध्यमिक राजकीय विद्यालय लोहवन के 25 छात्र व छात्राओं और सात शिक्षिकाओं ने युवा पर्यटन क्लब के बैनर तले गोवर्धन सौंख रोड स्थित गांव परासौली ले जाकर सूरदास की तपोस्थली, चंद्र सरोवर, निर्माणाधीन सूरदास ब्रजभाषा अकादमी भवन को देखा। यहां बच्चों ने अपनी तूलिका से पेपर सीट पर सूरदास, मीराबाई आदि के बहुत सुंदर चित्र बनाए। बाद में बच्चों ने बरसाना के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया। छात्र व छात्राओं का भ्रमण कार्यक्रम पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा की देखरेख में हुआ। इसकी संयोजक लोहवन के राजकीय स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कविता सक्सेना थीं। उनके साथ अन्य शिक्षिकाएं बीएन मिडिल, बरखा सारस्वत, पूजा शर्मा, ममता, रश्मि व लता पाण्डेय थीं। इस अवसर पर प्राचार्या के साथ उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन के कोर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने भ्रमण के दौरान छात्र व छात्राओं को सूरदास जी व अष्टछाप के अन्य कवियों के बारे में और ब्रजभाषा में उनके द्वारा बनाए पदों की जानकारी दी। बच्चों को चंद्र सरोवर पर लगीं अष्टछाप के कवियों की प्रतिमाओं का अवलोकन कराया गया। उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग ने राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा, अडीग, फरह और लोहवन के छात्र व छात्राओं के पर्यटन युवा क्लब गठित कराए हैं। ये क्लब बच्चों को ब्रज और ब्रज से बाहर के पर्यटन की जानकारी देने व पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित कराए गये हैं।