रिपोर्ट- राशिद पठान
झांसी! जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महान संत रविदास जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई सर्व प्रथम उनके चित्र पर माला पहनाई और पुष्प अर्पित किए इसके बाद उनके जीवन परिचय पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और बताया कि दुनियां में महान संत रविदास जैसे बिरले लोग ही हुए है जिन्होंने अपनी निर्गुण भक्ति भाव से लोगो का दिल जीता है वे महान समाज सुधारक और एक बड़े कवि थे उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई वे महान कवि कबीरदास जी के समकालीन कवि थे जाति एवं धर्म के मध्य दूरियों को मिटाने और कम करने का प्रयास किया इसी कारण उनकी गिनती महान संतों में की जाती है l मन चंगा तो कठौती में गंगा जैसी भक्ति भाव से एक ऐसा संदेश दिया कि लोग गृहस्थ जीवन में रहकर शुद्ध भाव और निष्कपट रूप से काम करे तो ये भी बहुत बड़ी भक्ति है उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि कर्म ही धर्म है कर्म ही पूजा है कर्म से ही लोगो की पहचान होती है l मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इंजीनियर बिहारी लाल ,आर डी फौजी ,भगवत नारायण काछी,कालीचरण जी , मनोज कुशवाहा जी जय शंकरजी , महेश और शिवकुमार आदि

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *