यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर आर्टिकल 370 के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। फिल्म ने पहले दिन की कमाई में द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है।

Article 370 Box Office Day 1: यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को छोड़ा पीछे, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Article 370 Day 1 Box Office Collection: यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की अब तक सबने तारीफ की है। फिल्म में यामी के साथ प्रियामणि लीड रोल में हैं। वहीं यामी के पति और फिल्ममेकर आदित्य धर से फिल्म को प्रोड्यूस किया है। सबको अब पहले दिन की कमाई का इंतजार था कि फर्स्ट डे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है। अब आर्टिकल 370 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आ गई है।

कितनी हुई कमाई

सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है। यह रिपोर्ट सिर्फ भारत के कलेक्शन की है। वैसे बता दें कि इस फिल्म ने द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है। द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई की थी।

 

फिल्म के बारे में बता दें कि आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित है। यामी ने फिल्म में इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया है। यामी और प्रियामणि ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इतना ही नहीं यह फिल्म परफेक्ट उदाहरण है कि कैसे एक्ट्रेसेस भी फिल्म को अपने बलबूते पर बेस्ट बना सकती हैं।

 

प्रेग्नेंसी में की शूटिंग

यह फिल्म यामी के लिए बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के बीच ही यामी को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला। हालांकि उन्होंने इस बात को सीक्रेट रखा, ट्रेलर लॉन्च होने तक। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दोनों ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की।

इतना ही इस दौरान आदित्य ने यह भी बताया था कि इस फिल्म का इरादा सही है और जब तक वह फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं उनकी फिल्मों का इरादा हमेशा सही रहेगा। जिस दिन उनका इरादा गलत हुआ वह फिल्में बनाना छोड़ देंगे। तो जो कह रहे हैं कि यह एजेंडा फिल्म है उनके लिए मेरा यही जवाब है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *