रिपोर्ट– राशिद पठान
झांसी! नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रभाग के डिविजनल वार्डेन विनय सिजिरिया के निर्देश पर डिप्टी डिविजनल वार्डेन संदीप कुमार गुप्ता (नाछोला) के नेतृत्व में कोतवाली प्रभाग द्वारा कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में दिनांक 19/02/2024 से चलाये जा रहे चार दिवसीय गृह अग्निशमन प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा शिवराज सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा आनंद कुमार सक्सेना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सुनील कुमार सिंह द्वारा दिया गया एवं अंतिम दिन आग बुझाने के अलग अलग तरीकों का प्रशिक्षण प्राप्त छात्र एवं छात्राओं द्वारा अभ्यास प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण में 45 बच्चों ने सहभागिता की। परीक्षण में संदीप कुमार गुप्ता नाछोला के साथ पोस्ट वार्डेन राकेश विश्वकर्मा एबं ईशान सहयोगी रहे मुख्य अतिथि उपनियंत्रक शिवराज सिंह ने आग के बचाव के बारे मे बताया, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों एबं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं विशिष्ट अतिथि चीफ वार्डेन आनंद कुमार सक्सेना ने नागरिक सुरक्षा की संरचना के बारे मे बताया। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुनील सिंह जी ने अभ्यास और प्रदर्शन कराया। कार्यक्रम का संचालन डिविजनल वार्डेन कोतवाली प्रभाग विनय सिजरिया द्वारा किया गया एबं डिप्टी डिवीजनल वार्डेन संदीप कुमार गुप्ता ने शॉल उड़ा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह दांगी जी बताया कि पिछले कई वर्षों से वह नागरिक सुरक्षा से जुड़े हुए है। और समय समय पर विद्यालय में प्रशिक्षण करवाते रहते है जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता बनी रहे। और किसी भी घटना से निपटने के लिए सजग और तैयार रहे। कार्यक्रम में डिवीजनल वार्डेन नगरा भूपेंद्र पाल खत्री, राकेश विश्वकर्मा, ईशान खान, जुगल किशोर कुशवाहा, राशिद पठान,अध्यापक शिवराज सिंह , उमा चरण वर्मा, रेखा गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे, अंत में प्राध्यापक कुलदीप सिंह दांगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *