झांसी! अपर आयुक्त (प्रशासन) डॉ० महेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 26 फरवरी 2024 को मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में नवीन आयुक्त सभागार झांसी में आयोजित होगी । उक्त बैठक में कर-करेत्तर राजस्व प्रशासनिक/प्रशासन, कृषि/राजस्व पड़ताल, विकास विभाग कार्यक्रमों की समीक्षा, कानून व्यवस्था अभियोजन, कारागार, होमगार्ड्स, खनिज आबकारी परिवहन एवं एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स की कार्यवाही की समीक्षा तथा आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी की समीक्षा की जायेगी
