लईक सैफी
टाण्डा,
विकास क्षेत्र भगतपुर-टाण्डा के खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने बुधवार को ब्लॉक के डेढ़ दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान बीईओ ने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच करने के साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं मध्यान्ह भोजन आदि की व्यवस्था का जायज़ा लिया।उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की शत प्र तिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के साथ ही उन्हें निपुण बनाने के निर्देश दिए।बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ठिरियादान, प्राथमिक विद्यालय चक चमरैय्या, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चक भीमराव, प्राथमिक विद्यालय मुंडिया प्रथम, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसवाँ हरचंद, प्राथमिक विद्यालय मंझरा सिरसवाँ हरचंद,प्राथमिक विद्यालय धोबियों वाली मिलक,प्राथमिक विद्यालय करिया नगला सानी व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ख़बड़िया घाट सहित ड़ेढ दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय चक भीमराव में बीईओ ने बच्चों से हिंदी की किताब पढ़वाकर देखी।उन्होंने शिक्षकों को विद्यालयों को शीघ्र निपुण बनाने के निर्देश दिए।