प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी: भारतीय हलधर किसान यूनियन के तत्वावधान में सिया,चिरगांव , दबरा बुजुर्ग आदि गांव में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में सभा एवं जनसंपर्क कर रैली को सफल बनाए जाने की अपील की एवं किसान भाइओं के साथ सह भोज भी किया किसानों से 22फरवरी एटा चलने का आह्वान किया गया!
अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि किसानों को संगठित होकर अपनी शर्ते सरकार के सामने रखनी होगी संगठन में शक्ति होती है जब किसान जागरूक हो जाएंगे तो सरकार उनकी समस्या को गंभीरता से लगी और उसका समाधान निकालेगी! राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी जी के नेतृत्व में एटा से हुंकार भरी जायेगी जिसमें प्रमुख रूप से निम्न मांगे रखी जाएंगी किसान आयोग का गठन,स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग, किसानों को वृद्धा पेंशन, किसान की किसी भी प्रकार की अकाल मृत्यु हो जाने पर 10 लाख की राशि बिना शर्त प्रदान किया जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा आपकी गरिमा में उपस्थित से आंदोलन को ताकत मिलेगी तथा किसान भाइयों से निवेदन है भारी संख्या में एटा पहुंचकर 23 तारीख की रैली को सफल बनायें !
बुंदेलखंड अध्यक्ष हलदर किसान यूनियन जितेंद्र भदोरिया ने कहा की किसने की एकता दिखाने का वक्त आ गया है हम सब एक होकर किसानों के कर्ज मुक्ति की बात और उसकी फसल की उचित मूल्य की बात को सरकार तक रखेंगे और एमएसपी की गारंटी लेंगे!
उक्त अवसर पर कृष्ण गोपाल पालीवाल, बाबूलाल रेजा, कुलदीप, रमेश राजपूत, हसन खान, हैदर अली, परमोले माते, महेश परिहार, धन्नू कुशवाहा आदि मौजूद रहे!

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *