लईक सैफी,
टाण्डा।
बीआरसी नेकपुर पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे दिन शिक्षकों को गणित विषय पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान सन्दर्भदाताओं द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि वह मूर्त वस्तुओं एवं खेल आदि के माध्यम से गणित विषय के प्रति बच्चों की समझ को विकसित करने का प्रयास करें।इसके बाद उन्हें मानक विधि की ओर लाएं।गौरतलब है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को भाषा एवं गणित विषय में दक्ष बनाने के लिए शिक्षकों को बीआरसी नेकपुर पर एफएलएन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसके तहत शनिवार को तीसरे दिन एआरपी वसीम राजा,सुभाषचंद्र, मोहम्मद अनीस,सुरेंद्र सिंह और सतवीर सिंह द्वारा शिक्षकों को गणित विषय पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने बताया कि शिक्षक अपने विद्यालय में छोटे बच्चों को गणित सिखाने के लिए मूर्त वस्तुओं की सहायता लें।इसके अलावा खेल,कविता एवं विभिन्न आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की समझ को विकसित करने का प्रयास करें।प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने गणितीय अवधारणा पर आधारित विभिन्न सुंदर चार्ट बनाकर उनका प्रस्तुतिकरण किया।प्रशिक्षण को व्यवस्थित करने में हर्ष यादव,अब्दुल वाजिद,केपी सिंह,मोहम्मद उमैर और गौरव कुमार ने सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह,अशरफ अली पाशा सहित निधु देओल, शीबा निसार, नाज़िया तबस्सुम,हेमलता, अनीता, शशिबाला, शोभा खन्ना,कविता,भारती,गीता रानी,कौशल कुमारी, फरहाना मलिक, इंद्रेश, रुखसाना,मीनाक्षी,इंसाफ अली, गायित्री, अतुल कुमार,मौ0 इरफान,योगेंद्र सिंह,प्रेमपाल सिंह,नरेश और अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
