झांसी!गरौठा कसवा के बजरंग धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की तहसील इकाई गरौठा की मासिक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर, राजेश परिहार व रामकुमार सिंह,मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला ने की
संबोधन में कहा की पत्रकारों को मर्यादा व अनुशासन का पालन करते हुए निर्भीकता से तथ्यात्मक समाचार लिखना चाहिए ताकि मीडिया का जो उद्देश्य है उसका सही दिशा में संदेश जाए और हर जगह दबे कुचले लोगों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा की वर्तमान में पत्रकारिता चुनौती भरा काम है इसके लिए शासन को लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों को उनकी सुरक्षा से लेकर उनकी विषम आर्थिक स्थिति देखते हुए शासन से मानदेय और पेंशन निर्धारित करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने संगठन के विस्तार के अलावा भव्य स्तर पर 200 पेज की पत्रिका प्रकाशन होने के लिए गहरा मंथन किया और जल्द भव्य स्तर का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का पत्रकार सम्मेलन झांसी में आयोजित किए जाने के लिए रणनीति बनाई,जिसमें प्रदेश और केंद्र सरकार प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार और हर क्षेत्र के जानकार लोगों को बुलाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *