प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी!
मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में डॉ एम एस निगम एवम इंजी. पी एन गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में आज केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक – 1 में झांसी के बाल वैज्ञानिक योगेश कुशवाहा के साथ उनकी शिक्षिका श्रीमती रंजना उपाध्याय व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एन बी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
मानव विकास संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा वैज्ञानिक छात्र को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह व शिक्षकगण को शॉल श्रीफल व अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपने उदबोधन में डॉ एम एस निगम ने झांसी के बाल वैज्ञानिक के आविष्कार इलेक्ट्रोनिक मैगनेटिक पल्स पर आधारित ड्रोन को प्रधानमंत्री द्वारा पसन्द करने पर शुभ कामनाएं प्रेषित की। कन्वीनर काका ने झांसी की माटी में अनन्य ऊर्जा के भण्डारण से अवगत कराते हुए झांसी से निकलने वाले अतुलित विधाओं से सम्पन्न पीढ़ियों का भी जिक्र किया।
इस अवसर पर नीमा की पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रतिभा भार्गव , बी के डी की प्रो. ज्योति वर्मा , संजय भार्गव , महेन्द्र अग्रवाल , उमेश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का संचालन मृदु त्रिपाठी ने व सभी के प्रति आभार प्राचार्य एन बी अग्रवाल ने व्यक्त किया।
