लखनऊ, 9 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे ‘किड्स बोनान्जा’ के तीसरे व अन्तिम दिन आज प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने अपनी बहुमुखी का लोहा मनवाया और दिखा दिया कि नन्हें हाथों में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। किड्स बोनान्जा के अन्तर्गत लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने फॉक लोर, वर्ल्ड ऑफ ड्रीम्स, रिब टिकलर, हेल एण्ड हार्टी एवं एक्सप्रेशन्स आदि आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिताओं के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह में नन्हें-मुन्हें मेधावियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

            रंग-बिरंगे परिधानों से सजे-धजे केजी कक्षा के नन्हें-मुन्हें बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ अत्यन्त मनोहारी थी। ‘वर्ल्ड ऑफ ड्रीम्स प्रतियोगिता’ में माण्टेसरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने टियरिंग एण्ड पेस्टिंग में अपना हुनर दिखाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की खूब हौसला अफजाई की। किड्स बोनान्जा के कुछ प्रमुख प्रतिभागी विद्यालयों में सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, गुरूकुल एकेडमी, चिल्ड्रेन्स एकेडमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट टेरेसा डे स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, दर्शन एकेडमी, काल्विन पब्लिक स्कूल व अन्य कई विद्यालयों समेत सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल थे। पुरस्कार वितरण समारोह में किड्स बोनान्जा के सभी प्रतिभागी बच्चों को आकर्षक उपहारों व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। किड्स बोनान्जा की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने समापन समारोह में बोलते हुए सभी विद्यालयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

2022-09-09 14:11:51 https://www.wisdomindia.news/?p=5705

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *