कांग्रेस पार्टी को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है। अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ही सहयोगी शशि थरूर को 6825 वोटों के अंतर से मात देते हुए जीत हासिल की है। कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने के साथ ही विरोधी पार्टियों के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि परिणाम तो पहले से तय था और मल्लिकार्जुन खड़गे को ही गद्दी मिलनी थी। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या सच में सब कुछ पहले से फिक्स था? इस बात को तब और बल मिल गया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए अध्यक्ष के नाम के ऐलान से पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का जिक्र कर दिया।बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज दोपहर करीब 1.30 बजे एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर 10 राजाजी मार्ग की है जहां मल्लिकार्जुन खड़गे का आवास है। तस्वीर में एक बड़ा सा पोस्टर है। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनने के लिए बधाई दी गई है। पूनावाल का दावा है कि यह पोस्टर बिना परिणाम आने से पहले ही लगा दिया गया। पोस्टर में खड़गे को अध्यक्ष बनने के लिए बधाई दी गई है।

शहजाद पूनावाला बोले- सब फिक्स था

पूनावाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘वाह! गिनती जारी है! परिणाम पहले घोषित! खड़गे जी को अध्यक्ष घोषित करने के लिए सुबह से ही पोस्टर तैयार था! जिसने यह सोचा था कि यह एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव था, उसके प्रति संवेदना! यह एक प्रकार का धांधली, फिक्स मैच था! डॉ थरूर की ओर से किए गए खुलासे ने इसे साबित कर दिया और अब ये पोस्टर भी!’

2022-10-19 17:59:29 https://www.wisdomindia.news/?p=7182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *