अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। पिछले कुछ सालों में सामने आई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम पड़ोसी देश पाकिस्तान में छिपा हुआ है। अब दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के सामने अंडरवर्ल्ड के अड्डे को लेकर बड़ा राज खोला है। साल 1993 में हुए मुंबई धमाकों समेत दाऊद भारत में कई मामलों में वांटेड है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से जून 2021 में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड के भाई इकबाल कासकर ने कबूल किया है कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और अनीस इब्रामी पाकिस्तान में रहते हैं। इकबाल ने मुंबई बम धमाकों के आरोपी जावेद चिकना के बारे में भी अहम खुलासा किया है। इकबाल कासकर ने एनआईए को बताया कि जावेद पाकिस्तान में ड्रग्स की तस्करी करता था और जिसके लिए उसे जेल भी जाना पड़ा था।
2022-09-01 18:18:57 https://www.wisdomindia.news/?p=5446