दूसरे देशों में बढ़ रहे पोलियो के केसों को देखते हुए यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएम योगी ने इन देशों से आने वालों लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जब तक दुनिया से पोलियो जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारी का अंत नहीं हो जाता, हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आज भी यह वायरस मौजूद है। उन्होंने दोनों देशों के साथ ही नाइजीरिया, सोमालिया, कीनिया, सीरिया, इथोपिया और कैमरून जैसे देशों से यहां आने वाले यात्रियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि हमें सतर्क रहने के साथ ही इस बीमारी के खिलाफ सामूहिक प्रयास करते रहने होंगे।मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। अभियान में प्रदेश के 50 जनपदों के 2.27 करोड़ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसमें पहले दिन 77 हजार बूथों पर, जबकि दूसरे दिन से छठे दिन तक 15 हजार पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 48 हजार टीमें घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने 10 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
12 साल से यूपी में नहीं मिला पोलियो संक्रमित मुख्मयंत्री ने कहा कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन जब सामूहिक रूप से प्रयास होते हैं तो उसका भी हम समाधान निकाल देते हैं। पल्स पोलियो अभियान देश के अंदर उसी सामूहिक ताकत का अहसास कराता है। हमें याद है कि इसके लिए गांव-गांव में बूथ लगाने और जागरूकता के बृहद कार्यक्रम को साथ में लेकर तमाम संगठनों ने सहभागी बन इसे सफल बनाया, उसके परिणाम आज हमारे सामने हैं। 12 साल से यूपी में कोई भी पोलियो से संबंधित मामला देखने को नहीं मिला है।

2022-09-18 15:42:06 https://www.wisdomindia.news/?p=6000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *