आगरा. मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए आगरा रोडवेज ने तैयारी पूरी कर ली हैं. 27 जून से 4 जुलाई तक आयोजित होने वाले मेला के दौरान उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम (रोडवेज) आगरा- मथुरा के लिए करीब 300 अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है.

उत्तर प्रदेश में मेले के लिए 1200 बसें लगाई गई हैं. रोडवेज के चालक और परिचालकों की यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए काउंसलिंग भी की गई है. रोडवेज द्वारा 300 बसों के चलने वाले रूट पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. चालक- परिचालक को संबंधित दिशा- निर्देश की पंपलेट भी दी गई हैं.

मथुरा को 6 सेक्टर में बांटकर किए जा रहे इंतजाम

परिवहन निगम आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा के मेले के लिए 300 बसों की व्यवस्था की गई है. मथुरा को 6 सेक्टर में बांटा गया है. पार्किंग से लेकर चेक पोस्ट व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. जहां से यह सभी बसें संचालित होंगी.मेले के दौरान रेल द्वारा सर्वाधिक श्रद्धालू आते हैं. ऐसे में रेलवे के समय के अनुसार बसों की समय सारणी तय की गई है. बसों के रूट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी बसों के लिए जाने का रास्ता मथुरा, अडीग, गोवर्धन तय किया गया है. वापसी में बस गोवर्धन, सौंख और मथुरा के रास्ते चलेंगी.

सबसे ज्यादा भीड़ 1 से 4 जुलाई तक

27 जुलाई से 4 जुलाई तक चलने वाले मेले में सबसे ज्यादा भीड़ 1 से 4 जुलाई तक रहती है. ऐसे में चालक और परिचालकों को काउंसलिंग कर यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी गई है. कुछ पंपलेट भी छपवाए गए हैं जिनमें चालक परिचालकों को दिए गए दिशा निर्देश अंकित है. साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आपातकाल स्थिति में उनसे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी अंकित किए गए हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *