विजडम इंडिया।
नई दिल्ली, 15 अगस्त: रसेश्वर आयुर्वेद संस्थान द्वारा संचालित
“स्वामी वैद्य शाला आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फीजियो थेरेपी केंद्र, देव कुंज द्वारका सेक्टर 7” में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संस्थापक वैद्य डॉ स्वामी नाथ मिश्र उपस्थित थे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में आयुर्वेद के महत्व और इसके प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डॉ स्वामी नाथ मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद न केवल एक चिकित्सा पद्धति है, बल्कि यह एक जीवनशैली भी है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से हम अपने जीवन को स्वस्थ और सुखी बना सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ अवधेश पाण्डेय ने कहा कि स्वामी वैद्य शाला आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फीजियो थेरेपी केंद्र का उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और सुखी जीवन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से हम आयुर्वेद के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को इसके लाभों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन केंद्र की प्रमुख संचालिका डॉ शिवानी मिश्रा पाण्डेय ने किया एवं अपने सहयोगी निशा शर्मा एवं निरूपा के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रमाकांत मिश्र जी (सेवा निवृत अधिकारी कृषि संस्थान भारत सरकार), सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्री विष्णु पाण्डेय, दिलीप मिश्र (सामाजिक कार्यकर्ता), इटली से आई अतिथि एलेना लोवातो, दिवाकर मिश्र जी (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार), एस एस एजुकेशनल के ट्रस्टी श्री सुनील सिंघल, एस एस स्टेशनरी की प्रमुख दीपिका शर्मा, वैद्य शिशपाल सिंह, सीमा मिश्रा (योग नेचुरोपैथी), अभिषेक मिश्र योग प्रशिक्षक, सावन पाठक, सीमा मिश्रा, निशा शर्मा, निरूपा सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया, जिससे सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई। इस खुशी के मौके पर कार्यक्रम के बाद समोसा एवं मिठाइयां बांटी गईं।
