ज्ञानपुर के पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्र की करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्र शातिर किस्म के अपराधी हैं। लोगों को डरा धमका कर करोड़ों रुपये की जमीन अपने भाई, उनके बेटे व बहू के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया था। जिसे डीएम आर्यका अखौरी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी का सात बीघा 12 बिस्वा व 39 आम के पेड़ के बाग अपने भाई रामजी मिश्रा, भतीजे प्रकाशचंद मिश्र व बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री करा ली था। उक्त जमीन का सर्किल रेट से मूल्यांकन करने पर दाम एक करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य व गैंगस्टर एक्ट के आरोपित आशीष मिश्र के दो शस्त्र लाइसेंस (रिवॉल्वर व राइफल) को भी निरस्त कर दिया गया है।

तस्कर पर भी कार्रवाई

अवैध शराब तस्कर अमरजीत निवासी चकरपानपुर जनपद वाराणसी मूलपता- मझिलीपट्टी थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर का मैजिक डाला व मोहम्मद तालिब अंसारी निवासी आजादनगर थाना लोहता जनपद वाराणसी की मारुति वाहन को भी जब्त किया गया है। दोनों वाहनों का प्रयोग अवैध शराब तस्करी में किया जाता था।

2022-06-30 17:09:17
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *