प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां गंगा पूजन कर महाकुम्भ के सकुशल आयोजन की कामना करेंगे। इसे महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ भी माना जा रहा है। इस मौके पर वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है। डिजिटल महाकुम्भ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुम्भ सहायक चैटबॉट की भी लांचिंग करेंगे। पीएम मोदी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। वह सुबह 11:30 बजे प्रयागराज आएंगे और दोपहर 3:30 बजे तक यहां रहेंगे। पीएम अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी ने साधु-संतों से मुलाकात के बाद गंगा पूजन किया। गंगा पूजन के बाद कलश पूजन किया । माना जा रहा है कि कलश पूजन के साथ महाकुंभ का आपचौरिक शुभारंभ कर दिया है।
साधु-संतों से पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया
पीएम मोदी त्रिवेणी की पूजा करेंगे। करीब आधे घंटे पूजन करेंगे। इस पहले साधु-सं
मोदी का प्रयागराज आने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज आने से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसकी जानकारी शेयर की है। पार्लियामेंट में संसद हमले की बरसी पर शहीदों को नमन करने के बाद उन्होंने महाकुम्भ में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा है कि आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद पीएम महाकुम्भ नगरी पहुंचने के लिए दिल्ली से रवाना हुए।
तों से पीएम मोदी ने आशीर्वाद लिया। बड़ी संख्या में साधु संत रहे।
मोदी अक्षय वट पूजन के लिए रवाना हो गए
पीएम मोदी अक्षय वट पूजन के लिए रवाना हो गए। यहां पूजन के बाद हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम जाएंगे।
पीएम मोदी घाटों का निरीक्षण कर रहे
प्रयागराज संगम तट पर पीएम मोदी की सभा के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुएं हैं। पीएम मोदी घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं।
