आयकर की दिल्ली और लखनऊ की 35 से अधिक टीमों ने गुरुवार की सुबह 6 बजे ताबड़तोड़ छापेमारी की। यूपी में लखनऊ के अलावा मुरादाबाद, बरेली और संडीला समेत 20 जगहों छापेमारी की गई है। आयकर के सर्च ऑपरेशन से कारोबरियों में हड़कंप मच गया।
आयकर सूत्रों के अनुसार, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के शक में पहले रेकी की गई। कुछ सबूत हाथ आने के बाद आयकर ने एक साथ कई शहरों में छापेमारी शुरू की है। कैमिकल्स और मार्बल कारोबारी इस छापेमारी की जद में हैं। लखनऊ में स्वरूप कैमिकल्स के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा मार्बल कारोबारी एके जैन और डीके जैन के आवास और दफ्तरों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
आयकर विभाग व जीएसटी टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप
औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में अचानक किराना कारोबारी व एक फैक्ट्री पर जीएसटी टीम व आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। सुबह छह बजे पहुंची टीम अभिलेख खंगालने के साथ अन्य जानकारी जुटाने में लगी है। जानकारी के अनुसार कस्बे की नई तहसील के पास स्थित तिमंजिला मकान में करीब दस वर्षों से मेड़ीलाल चौरसिया किराना की दुकान के साथ थोक ब्रिक्री का काम भी करते हैं। गुरुवार सुबह छह बजे लखनऊ से आई जीएसटी टीम ने छापा मारा। करीब आधा दर्जन अधिकारी दरवाजा बंद कर दुकान संचालक से पुछताछ करने के साथ अभिलेख खंगालने में जुटे है। दुकान के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं। वही दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र स्थिति कृषि रक्षा रसायन बनाने वाली फैक्ट्री आईपीएल में भी दूसरी टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार आईपीएल फैक्ट्री से जुड़े दुकानदारों, ठेकेदारों पर एक साथ जीएसटी टीम ने छापा मारा है। मीडिया से दूरी बनाए रखने के कारण अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।