प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 के दौरान मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आस्था के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा। भक्त हर-हर गंगे बोलकर हॉट एयर बैलून या पैरामोटर पर चढ़कर हवा में चक्कर लगा सकेंगे और ऊंचाई से महाकुंभ मेला का नजारा देख सकेंगे। साहसिक खेलों और रोमांच का शौक रखने वाले जुनूनी लोगों के स्वागत की तैयारी चल रही है। प्रयागराज एडवेंचर टूरिज्म कंपनी हॉट एयर बैलून और पैरामोटर में उड़ान की सेवा देगी। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिल गई है।
महाकुंभ में पैरामोटर और हॉट एयर बैलून की सुविधा एक ही जगह से मिलेगी। कंपनी की ओर से अरैल में डीपीएस स्कूल के पीछे सरस्वती हाईटेक सिटी के पास जमीन से दोनों सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी को फरवरी 2024 में दोनों सेवा चालू करने के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिला था। प्रयागराज में यह सुविधा फिलहाल पांच वर्षों के लिए उपलब्ध रहेगी। पर्यटन विभाग से भी कंपनी को ऑपरेट करने का लाइसेंस मिल गया है। कंपनी दो पैरामोटर और दो हॉट एयर बैलून के साथ अपनी सेवा की शुरुआत करेगी।
प्रयागराज एडवेंचर टूरिज्म कंपनी से जुड़े दिनेश शुक्ला ने बताया कि पैरामोटर 500 फीट तो बैलून 300 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरेगा। सेवाओं को संचालित करने के लिए कंपनी ने दो प्रशिक्षित पायलट भी रखे हैं। पैरामोटर पर पायलट के साथ एक आदमी और हॉट एयर बैलून पर पायलट के साथ दो लोग बैठ सकेंगे। शुक्ला ने बताया कि पैरामोटर और हॉट एयर बैलून सेवा का किराया अभी कंपनी ने निर्धारित नहीं किया है। महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले किराया तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सारा ध्यान सर्विस चालू करने की तैयारियों में लगा है।