‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्में बना चुके मशहूर निर्देशक नितेश तिवारी रामायण पर एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म दो पार्ट में आएगी और इसमें श्रीराम की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे। साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म में सीता के रोल में नजर आएंगी। वहीं खबरें आ रही थीं कि सनी देओल फिल्म में हनुमान के रोल में हैं। अब सनी देओल ने ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं।
मुंबई में स्क्रीन लाइव के तीसरे एडिशन में, भाई बॉबी देओल के साथ आए सनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे भी किए। जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में, रणबीर ने खुलासा किया था कि उन्होंने दो-भाग वाली फ्रैंचाइज़ के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने कहा, “इसके दो पार्ट हैं। मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग करूंगा। उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए एक सपना जैसा है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है।” अब, सनी देओल की पुष्टि ने इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है।
सनी देओल ने कहा, “रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे अवतार और प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फिल्मों की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे सभी टेक्नीशियन इसका हिस्सा हैं। लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि इसे कैसे बनाया जाना चाहिए और किरदारों को कैसे पेश किया जाना चाहिए।”
हाल ही में कई बड़ी फिल्मों – खासकर निर्देशक ओम राउत की प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष को खराब विजुअल इफेक्ट्स की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। सनी देओल ने आश्वासन दिया है कि नितेश तिवारी की ये रामायण विजुअली बहुत इफेक्टिव होगी। उन्होंने कहा कि आपको विजुअल इफेक्ट्स देखकर लगेगा कि ये घटनाएं वास्तव में हुई हैं आपको देखकर ये नहीं लगेगा कि ये विजुअल इफेक्ट्स हैं।
सनी देओव ने कहा, ”ईमानदारी से कहूँ तो, मुझे पूरा यकीन है कि यह बहुत बढ़िया होने वाला है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा।” खबरें हैं कि सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, मगर एक्टर ने अपने किरदार की पुष्टि नहीं की।