गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी एक युवक का रिश्ता हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी युवती के साथ तय हुआ था। इसकी बारात दो दिसंबर को जानी थी, लेकिन शादी से दो दिन पूर्व युवक ने 15 लाख रुपये की मांग रख दी।
मांग पूर्ण नहीं होने पर युवक बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस मामले में बेटी पक्ष के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रिश्ता तय करते समय नहीं मांगा दहेज
गढ़ कोतवाली पहुंचे बेटी के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता गढ़ कोतवाली के गांव अठसैनी में रहने वाले एक युवक के साथ किया था। रिश्ता तय करते समय दहेज आदि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके लिए एक होटल में रिंग सेरेमनी कार्यक्रम भी आयोजित किया था।
बंट चुके थे शादी के कार्ड
इस बीच सभी रिश्तेदारियों एवं परिचितों में शादी के कार्ड का वितरण हो चुका था तथा सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी थी। बेटी पक्ष के लोगों ने युवक एवं उसके स्वजन को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने 15 लाख रुपये लिए बिना शादी करने से इनकार कर दिया।
कई दिनों तक सुलझाया मामला
दंपती पर 55 लाख रुपये हड़पने का आरोप
वहीं, कोतवाली क्षेत्र को माता मोहल्ला के पब्लिकेशन कंपनी के मालिक वने एक दंपती पर 55 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में माता मोहल्ला के शरद गर्ग ने बताया गया कि मैसर्स श्री दीवान पब्लिकेशन के नाम से उसकी पार्टनरशिप फर्म है।
जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के धीरखेड़ा में किताबें आदि प्रिंट करने का काम करता है। उसके पार्टनर सुनीता जिंदल व उसके पति अजय जिंदल के द्वारा की फर्म से विभिन्न-विभिन्न दिनांको पर अपना काम कराया था। दंपती के द्वारा कराए गए कार्य के करीब 55 लाख रुपये बकाया रहे। बार बार तकादा करने पर भी दंपती ने रुपयों का भुगतान नहीं किया।