यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में बड़ा बदलाव युवा पीढ़ी ला सकती है। युवाओं में हर चुनौतियों से लड़ने और उसका समाधान निकालने की क्षमता होती है। भगवान राम महाराणा प्रताप लक्ष्मी बाई शिवाजी सभी युवा थे। इसलिए आपको अपना व्यक्तिगत स्वार्थ को किनारे रख कर राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखना चाहिए। हम रामा विश्वविद्यालय से उम्मीद करते हैं कि वह डिजिटल मेडिसिन, के क्षेत्र में काम करें और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सस्ता सस्ता इलाज मिल सके।
रामा में 150 पेटेंट, 30 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो चुके हैं। यहां ड्रेनेज और सीवर सिस्टम को देसी पद्धति से तकनीक विकसित करनी चाहिए। एसटीपी नहीं देसी तकनीक जरूरी है। क्योंकि एसटीपी बहुत महंगी है। रविवार को रामा विश्व विद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इससे पूर्व कुलाधिपति डॉ. सूरज कुशवाहा ने कहा मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बाल कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, अरुण पाठक का स्वागत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें एमओयू, शिक्षा, शोध और नवाचारों की जानकारी दी। प्लेसमेंट और सेमिनार के बारे में बताया। विश्वविद्यालय की उपलब्धियां गिनाई। विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ.प्रणव सिंह ने मुख्यातिथि का जीवन परिचय दिया।