भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए बीते महीने यानी सितंबर में टाटा मोटर्स ने भी इस सेगमेंट में अपने नए मॉडल को लॉन्च किया जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च हुई नई एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) है जिसकी बीते 2, सितंबर को भारत में एंट्री हुई है। इससे पहले कंपनी ने टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च किया था। लॉन्च होने के पहले महीने में ही टाटा कर्व को कुल 4,763 नए ग्राहक मिले। इस तरह कंपनी की बिक्री लिस्ट में टाटा कर्व, पंच और नेक्सन के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई। आइए जानते हैं टाटा कर्व के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है टाटा कर्व
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा कर्व में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर GDI पेट्रोल इंजन से लैस है जो 125bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है जो 118bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।