समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देशभर में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। यह बेहद चिंताजनक है। भाजपा सरकार में ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं, दोहन होता है। जो जितना भ्रष्ट, वो उतना मस्त, मंत्री लोग मंत्री से ज़्यादा चुनाव प्रभारी बनकर घूम रहे हैं। ⁠मुख्यमंत्री तटस्थ हैं, उन्हें बुलडोज़र के अलावा किसी और वाहन से कोई मतलब नहीं है। ऐसे कई और कारण हैं, जिनकी वजह से उत्तर प्रदेश की गाड़ी लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।

अखिलेश यादव ने रविवार को ‘एक्स पर लिखा कि लोग ‘भाजपाई भ्रष्टाचार की मारी सड़कों और ट्रैफ़िक व्यवस्था पर अपने भरोसे ही घर से निकलें और खुद को व अपने बच्चों को सड़क के ख़तरों से आगाह करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को नियम को लागू करने से कोई मतलब नहीं है। उनका सारा ध्यान वसूली और उगाही पर रहता है। भाजपा सरकार में सड़कों के गड्ढों के भरने के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। पूरी तरह से बजट की लूट चल रही है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। पूरी सरकार अकर्मण्यता की शिकार है। आम जनता की जान की भाजपा सरकार को कोई परवाह नहीं है। ⁠मोबाइल फ़ोन के माध्यम से किसी और के नाम वसूली का अब तो नया डिजिटल रास्ता निकाल लिया गया है। ⁠सपा प्रमुख ने कहा कि अकेले सड़क पार करने वाले बड़े बुजुर्गों व वाहन चालकों, अभिभावकों और बच्चों से हमारी अपील है कि सड़क के ख़तरों से ‘सावधान रहकर ख़ुद ही अपनी जान बचाएं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *