सेंसेक्स 84694.46 अंक के स्तर को टच किया, जो इस इंडेक्स का ऑल टाइम हाई भी है। वहीं, सेंसेक्स की क्लोजिंग 1359 अंक या 1.63% बढ़त के साथ 84,544 अंक पर हुई।Stock Market Record High:भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को एक बार फिर शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 84694.46 अंक के स्तर को टच किया, जो इस इंडेक्स का ऑल टाइम हाई भी है। वहीं, सेंसेक्स की क्लोजिंग 1359 अंक या 1.63% बढ़त के साथ 84,544 अंक पर हुई। निफ्टी की बात करें तो 25,849.25 अंक के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया। निफ्टी की क्लोजिंग 375.15 अंक या 1.48% की तेजी के साथ 25,790.95 अंक पर हुई। यह सेंसेक्स और निफ्टी की अब तक की सबसे बड़ी क्लोजिंग है।शेयर बाजार की तेजी की बदौलत निवेशकों ने एक दिन में ₹6 लाख करोड़ से अधिक की कमाई की। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटल) पिछले सत्र के ₹465.7 लाख करोड़ से बढ़कर रिकॉर्ड ₹472 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

Notification Icon
S&P BSE SENSEX
84544.31
1359.51 (+1.63%)
NIFTY 50
25790.95
375.15 (+1.48%)
NIFTY Bank
53793.2
755.6 (+1.42%)
S&P BSE Midcap
42852.69
25.58 (+0.06%)
S&P BSE Smallcap
47263.66
355.5 (+0.76%)
NIFTY Smallcap 100
19332.15
187.3 (+0.98%)
Hindi News
बिज़नेस न्यूज़
stock market sensex smashes fresh lifetime high closes above 84540 point nifty just shy of 25800
नए शिखर पर शेयर बाजार, निवेशकों ने एक दिन में कमाए ₹6 लाख करोड़, क्यों है तूफानी तेजी?
सेंसेक्स 84694.46 अंक के स्तर को टच किया, जो इस इंडेक्स का ऑल टाइम हाई भी है। वहीं, सेंसेक्स की क्लोजिंग 1359 अंक या 1.63% बढ़त के साथ 84,544 अंक पर हुई।
नए शिखर पर शेयर बाजार, निवेशकों ने एक दिन में कमाए ₹6 लाख करोड़, क्यों है तूफानी तेजी?
Deepak Kumar
लाइव हिन्दुस्तान
Fri, 20 Sep 2024 03:25 PM
shareShare
पर्सनल लोन

Stock Market Record High:भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को एक बार फिर शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 84694.46 अंक के स्तर को टच किया, जो इस इंडेक्स का ऑल टाइम हाई भी है। वहीं, सेंसेक्स की क्लोजिंग 1359 अंक या 1.63% बढ़त के साथ 84,544 अंक पर हुई। निफ्टी की बात करें तो 25,849.25 अंक के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया। निफ्टी की क्लोजिंग 375.15 अंक या 1.48% की तेजी के साथ 25,790.95 अंक पर हुई। यह सेंसेक्स और निफ्टी की अब तक की सबसे बड़ी क्लोजिंग है।

250 से अधिक शेयर 52 वीक हाई पर
ICICI बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील सहित 250 से अधिक शेयरों ने इंट्राडे ट्रेड में अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर को टच किया। जोमैटो, बजाज होल्डिंग्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मैरिको, आयशर मोटर्स, हैवेल्स, इंडियन होटल्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पीआई इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और यूनाइटेड स्पिरिट्स भी उन शेयरों में शामिल थे जो शुक्रवार को बीएसई पर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

घर बैठे तुरंत पाएं ₹10 लाख तक का लोन!
मोबाइल नंबर एंटर करेंऑफर चेक करें
निवेशकों ने कमाए ₹6 लाख करोड़
शेयर बाजार की तेजी की बदौलत निवेशकों ने एक दिन में ₹6 लाख करोड़ से अधिक की कमाई की। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटल) पिछले सत्र के ₹465.7 लाख करोड़ से बढ़कर रिकॉर्ड ₹472 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

ग्लोबली बाजार में उछाल
ग्लोबली शेयर बाजार में भी तेजी का माहौल रहा। जापान का निक्केई 1.53 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.74 और जर्मनी का डैक्स 1.04 प्रतिशत लुढ़क गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा- फेडरल रिजर्व की तरफ से रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती और ज्यादा नरम मौद्रिक रुख ने भारतीय बाजार को रफ्तार दे दी है। नायर ने कहा कि इस घटनाक्रम से घरेलू अर्थव्यवस्था में सकारात्मकता आने की उम्मीद है और अल्पकाल से मध्यम अवधि में विदेशी निवेश में वृद्धि होगी।

Share Market

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *