नाबालिक बच्चों द्वारा सड़कों पर बेतरतीब तरह से वाहन चलाए जा रहे जिम्मेदार मौन

झांसी! नाबालिक बच्चों द्वारा सड़कों पर बेतरतीब तरह से वाहन चलाए जा रहे हैं स्टंट किए जा रहे हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है बिना लाइसेंस वाहन चलाना दंडनीय अपराध है फिर भी अधिकांश किशोर वर्ग सड़कों पर गाड़ी चलाकर स्वयं तो दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं दूसरे की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं तो ऐसे में शासन के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर यातायात विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज सीपरी बाजार झांसी स्थित जैकब हाई स्कूल के प्रांगण में टी एस आई प्रेमपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य , विद्यालय प्रबंधक सैमसंग जैकब की अध्यक्षता तथा ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें टी एस आई द्वारा बच्चों को 18 वर्ष से कम आयु में वाहन न चलाने की हिदायत दी साथ ही बताया गया कि 18 वर्ष के युवा बगैर लाइसेंस गाड़ी ना चलाएं व बच्चों को यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में सभी को यातायात जागरूकता हेतु शपथ दिलाई एवं पंपलेट वितरित किए गए।
उक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, विद्यालय की चेयरपर्सन सी के जैकब , शिक्षिका नुसरत खान, दीपा सबरवाल ,सतीश शर्मा ,धीरज सर ,देवेन्द्र एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा एवं आभार विद्यालय प्रबंधक सैमसन जैकब ने व्यक्त किया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *